Pathankot में High alert, terrorist attack होने की आशंका, Indian army सतर्क | वनइंडिया हिंदी

2019-10-12 28

Security has been tightened in Punjab due to the threat of terrorist attacks. High alert has been issued after receiving input of terrorist attack in Pathankot. The entire area has been gutted and beds have been emptied and reserved in hospitals. Buses are also emptied and kept ready. Police and security forces personnel are running the search operation. The administration and police have taken up the front along with security forces to deal with any situation.

पंजाब में आंतकी हमले के खतरे के कारण सुरक्षा बेहद कड़ी कर दी गई है। पठानकोट में आतंकी हमले का इनपुट मिलने के बाद हाई अलर्ट जारी किया गया है। पूरे क्षेत्र में नाकंबदी कर दी गई और अस्‍पतालों में बेड खाली कराकर उन्‍हें रिजर्व किया गया है। बसें भी खाली कराकर तैयार रखी गई हैं। पुलिस व सुरक्षा बलों के जवान सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों के साथ प्रशासन और पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है।

#Pathankot #terroristAttack